पटना : राजद विधायक के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने शराबबंदी कानून पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी के विधायक शराबबंदी कानून की समीक्षा की बात कर रहे हैं, अगर ऐसा चाहते हैं तो समर्थन वापस लेकर बाहर आए.
उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून फेल है. उन्होंने कहा कि जिस सरकार ने पंचायतों में शराब की दुकान को खोले हैं, उससे शराबबंदी कानून की सफलता की बात करना विडंबना है. सरकार पिछले 5 सालों से शराबबंदी कानून की सफलता की बात करती है,ं लेकिन ये नहीं हो पा रहा है. सरकार ने पूरी तरह से इच्छाशक्ति की कमी है.
रिपोर्ट : शक्ति