BJP
भोजपुर: भोजपुर के अगिआंव प्रखंड के लहरपा गांव में शादी समारोह में दो पक्षों के बीच गोलीबारी में तीन लोगों की मौत का मामला पूरी तरह से राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। घटना के बाद बिहार की सभी पार्टियों के नेता मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर अपनी राजनीति को धार देने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में शनिवार को भाकपा मेल के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। BJP BJP BJP BJP
प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। पीड़ित परिवारों को जब तक न्याय नहीं मिल जाता है तब तक हम लड़ाई जारी रखेंगे। इस दौरान दीपंकर भट्टाचार्य ने भाजपा और एनडीए की सरकार पर जम कर हमला किया और कहा कि भोजपुर के लिए यह आक्रोश और चिंता की बात है कि जनसंहार के मामले में एक और नाम जुड़ गया। पीड़ितों को 14 दिनों बाद भी न्याय नहीं मिला और न ही एक भी आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी है। BJP BJP BJP BJP BJP BJP
यह भी पढ़ें – BCA के रिजल्ट में हुई है भारी गड़बड़ी, छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के विरुद्ध…
नरसंहार के सभी आरोपी आज भी खुला घूम रहे हैं। दीपंकर भट्टाचार्य ने अपराधियों को भाजपा और सरकार का संरक्षण प्राप्त होने की बात करते हुए कहा कि अपराधी भी जानते हैं कि जब तक उन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है तब तक उनका कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता है। लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के लोग बौखला गए हैं और विभिन्न तरह से लोगों को चुप करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। बिहार में जगह जगह महिला और दलितों के साथ अन्याय हो रहा है।
भाजपा बिहार में अपराधियों का राज कायम करना चाहती है लेकिन हम उसके मंसूबे में उसे सफल होने नहीं देंगे। इस दौरान भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि मोदी ने कहा था कि अब कश्मीर सुरक्षित है लेकिन वहां खुलेआम आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी। मोदी जहां जहां चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी के होने की बात करते हैं वहां आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखी जाती है।
यह भी पढ़ें – ‘ए मुखिया जी….’, Jamui में मुखिया का बार बालाओं के साथ डांस हुआ वायरल, लोगों ने कहा…
इस दौरान सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि भोजपुर का इतिहास सामंतवाद के खिलाफ लड़ने का मोर्चा है। हम भोजपुर से लेकर विधानसभा, लोकसभा तक लड़ेंगे। सभा को सम्बोधित करते हुए राजू यादव ने कहा कि यह नृशंस जनसंहार न केवल जातीय हिंसा का प्रतीक है, बल्कि यह बिहार में फिर से उभरते सामंती वर्चस्व और सामाजिक न्याय पर सीधा हमला है। सभा को अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, पूर्व विधायक मनोज मंज़िल, राजू यादव ने भी सम्बोधित किया।
सभा को राजद नेताओं ने भी सम्बोधित किया जिसमें आदिब रिजीवी, विजेंद्र यादव, अरुण यादव, मुकेश यादव प्रमुख थे। नेताओं ने महा की इस घटना की जितना भी निंदा की जाए कम है। इस सरकार में अपराधियों की गिरफ्तारी होगी या नही यह भी सक के घेरे में है। आज 14 दिन के बाद भी मुख्य अपराधी नही पकड़ा गया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– CM नीतीश खुद ही कहते हैं कि…, तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर जम कर बोला हमला
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट