रुपेश पांडेय की हत्या के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च, हत्यारों को फांसी देने की मांग

बेरमो (बोकारो) : प्रतिमा के विसर्जन के दौरान रुपेश पांडेय को घर से बुलाकर हत्या किए जाने के विरोध में भाजपा ने शोक सभा का आयोजन किया. झारखंड प्रदेश भाजयुमो के निर्देश पर भाजपा, भाजयुमो एवं भाजपा महिला मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को दुग्दा मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय प्रांगण में शोक सभा आयोजित किया. इस दौरान रुपेश पांडेेय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

इसके बाद पार्टी कार्यालय से कैंडल मार्च निकाला गया. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रूपेश पांडे के हत्यारों को गिरफ्तारी के साथ फांसी देने की मांग की. साथ ही नारा लगाते हुए कहा कि हत्यारों को फांसी दो. कैंडल मार्च जुलूस का नेतृत्व भाजयुमो के चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रशेखर महथा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिन्हा, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सरिता वर्णवाल, जिला कोषाध्यक्ष दयावंती शर्मा, भरत झा कर रहे थे.

कैंडल मार्च का जुलूस दुग्दा न्यू मार्केट, दुग्दा हटिया भ्रमण करते हुए दुग्दा मार्केट हनुमान मंदिर पहुंचकर कैंडल को मंदिर परिसर में रखकर 2 मिनट का मौन व्रत रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई. जुलूस में कमलेश दसोंधी, प्रखंड उपाध्यक्ष ललित लहरे, रूपेश राय, लखिंदर नाग, प्रखंड मंत्री नीलकमल, उपाध्यक्ष कुंदन कुमार, विक्रमादित्य, महामंत्री मनोजित मांझी, मीडिया प्रभारी विवेक कुमार, आईटी सेल प्रभारी देव पंडित, संजू वर्णवाल, गरिमा देवी ने किया.

रिपोर्ट: मनोज कुमार

रुपेश पांडे के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर शिव सेना का प्रदर्शन  

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 17 =