सासाराम : रोहतास जिला के डेहरी में आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें भाजपा के कई नेता शामिल हुए। यह तिरंगा यात्रा डेहरी के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी। जिसमें भाजपा के अलावा अन्य कई संगठनों के लोग भी शामिल हुए। यात्रा में शामिल लोगों ने भारतीय सेना के जयकारे लगाए। साथ ही सिंदूर ऑपरेशन की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
भारत पर दुश्मनों ने हमला करने की कोशिश की है, हमारे वीर जवानों ने मुंहतोड़ दिया जवाब – सत्यनारायण यादव
वहीं भाजपा के पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव ने कहा कि भारत पर दुश्मनों ने हमला करने की कोशिश की है, हमारे प्रधानमंत्री ने वैसे लोगों को घर में घुसकर मारा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। ऐसे में सेना के प्रति कृतज्ञता जाहिर करने के लिए वे लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं।
यह भी पढ़े : ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में BJP कार्यकर्ताओं ने निकाला तिरंगा यात्रा
यह भी देखें :
सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Highlights