भाजपा के धनबाद-चतरा से प्रत्याशी नहीं बदले जाएंगे 

भाजपा के धनबाद-चतरा से प्रत्याशी नहीं बदले जाएंगे

रांची: भाजपा धनबाद और चतरा के घोषित उम्मीदवारों पर न तो पुनर्विचार करेगी और न ही बदलेगी। प्रादेशिक नेताओं से विमर्श के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने यह फैसला लिया है। धनबाद में ढुलू महतो और चतरा में कालीचरण सिंह को प्रत्याशी बनाने का कार्यकर्ता विरोध किया कर रहे थे।

दुमका सीट पर प्रत्याशी की घोषणा के बाद भी सुनील सोरेन की जगह सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाने के बाद धनबाद और चतरा में चर्चा शुरू हो गई थी कि वहां के भी उम्मीदवार बदले जा सकते हैं। पर, केंद्रीय नेतृत्व ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा।

ढुलू महतो के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज केस और कुछ मामले में सजायाफ्ता होने की बातों को प्रकाश में लाया गया था। इस बीच, 2 मार्च को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में नाराज चल रहे पार्टी नेता राजधानी यादव को बता दिया गया कि पार्टी उनके लिए योजना बना रही है। पर, अभी वे अभी चतरा में कालीचरण सिंह के लिए काम करें।

जिताने में अपनी भूमिका निभाएं। पिछले संसदीय चुनाव में चतरा और धनबाद में राजपूत उम्मीदवार जीते थे। पर, इस बार चतरा में भूमिहार और धनबाद में तेली जाति से आनेवाले नेता को टिकट मिला है।

Share with family and friends: