पाकुड़ः जिले के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला में अलग-अलग स्टॉल लगाकर ग्रामीणों का निबंधन किया गया. उसके बाद उन्हें जरूरत के मुताबिक स्टॉल में चिकित्सकों और तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा जांच कर आवश्यक परामर्श और दवाई दिया गया. स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान सिविल सर्जन सहित कई डॉक्टर और कर्मी शामिल थे.
ग्रामीणों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड और हैल्थ कार्ड
डीसी ने सभी स्टॉल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में अलग-अलग दिनों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसमें दूर दराज से आए लोगों को निबंधन कर इलाज किया गया. साथ ही दवा भी दिया गया. स्वास्थ्य मेला में ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड और हैल्थ कार्ड बनाया गया. इसके अलावा यक्ष्मा (टीबी), मलेरिया, फलेरिया, कालाजार, एनीमिया सहित अन्य बीमारियों के रोकथाम के लिए ग्रामीणों का लैब टेस्ट कर दवा दी गई. स्वास्थ्य मेला में मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, नेत्र जांच, दवा वितरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आवश्यक उपचार और परामर्श दिया गया.