Gumla- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर घाघरा ब्लॉक परिसर में प्रखंड कर्मियों ने लोकतांत्रिक पंरपराओं का निर्वहन करने की शपथ ली. प्रखंड विकास पदाधिकारी विष्णुदेव कच्छप ने कर्मियों को मतदाताओं का अधिकार और लोकतंत्र में आस्था की शपथ दिलवायी. इसके साथ ही 18 वर्ष के उपर के युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने और शांति पूर्ण मतदान में अपनी भूमिका का निर्वाह करने का आग्रह किया.
इस अवसर पर कृषि पदाधिकारी परहु साहू, बीपीओ विपिन कुमार संतोष उराव, राजेश पंडित, सुखराम उरांव, विवेक साहू ,विकास साहू, रेशमी कुमारी सहित सारे कर्मी मौजूद रहे.
लोकतांत्रिक मोर्चा से जुड़े विधायकों ने विधान सभा स्पीकर से की अलग सीट आंवटित करने की मांग