लचरागढ़ (कोलेबिरा). प्रखंड क्षेत्र के लचरागढ़ स्थित पंचायत भवन में JCI youth रांची और हनुमान युवा मंच के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें लचरागढ़ के विभिन्न रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्त दान किया। कोलेबिरा सीएचसी प्रभारी डॉ. कृष्णकांत शर्मा और लैब टेक्नीशियन रीना तीग्गा के नेतृत्व में सिमडेगा सदर अस्पताल की टीम के द्वारा रक्त लिया गया।
रक्तदान शिविर का आयोजन
डॉ. कृष्णकांत शर्मा ने कहा कि रक्तदान करना बहुत अच्छी बात है और अति आवश्यक भी है। रक्त की आवश्यकता किसी को भी पड़ सकती है। इमरजेंसी में और उसके लिए ब्लड बैंक में खून का होना जरूरी है। इसीलिए विभिन्न क्षेत्रों में लगातार ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाता है। सभी लोगों से विशेष अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग रक्तदान करें।
जेसीआई अध्यक्ष रांची सोनल अग्रवाल ने बताया कि आज हम लोगों ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन लचरागढ़ में किया। हनुमान युवा मंच के साथ एसोसिएट करके ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करके हमें बहुत खुशी हो रही है। अभी हम लोग देखते हैं कि प्राय सभी जगहों पर ब्लड की कमी रहती है। हमारा जो जेसीआई यूथ है, जो कि एक सामाजिक संस्था है। हम लोग झारखंड के कई क्षेत्रों में लगातार इसी तरह ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करने का प्रयास करते रहते हैं।
लैब टेक्नीशियन रीना तीग्गा ने बताया कि लचरागढ़ पंचायत भवन में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि 12 यूनिट ब्लड डोनेट हो चुका है। अधिक से अधिक लोगों को ब्लड डोनेट करना चाहिए। अभी सभी अस्पतालों के ब्लड बैंकों में लगभग ब्लड की कमी है। ब्लड डोनेट करके ही ब्लड की कमी को पूरा किया जा सकता है। जो व्यक्ति स्वस्थ होते हैं, जिनका हीमोग्लोबिन 12:30 ग्राम से ऊपर होता है, उनका जांच करके ही रक्तदान लिया जाता है। रक्तदान करने से कमजोरी नहीं होती है, बल्कि पुण: रक्त का निर्माण होता है।
रक्तदान करने के पश्चात अजय साहू और रिक्की अग्रवाल ने कहा कि रक्त दान कर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अजय साहू ने कहा कि स्वयं ब्लड डोनेट करने के पश्चात उन्होंने 10 और लोगों को रक्तदान करने के लिए और प्रेरित किया। वहीं रिक्की अग्रवाल ने लचरागढ़ में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने के लिए जेसीआई और हनुमान युवा मंच का आभार प्रकट किया। लचरागढ़ के संजय अग्रवाल, अजय साहू, रिक्की अग्रवाल, दीपक सिंह, नितु देवी, किशन अग्रवाल, विनय अग्रवाल, मनीष कुमार सिंगोदिया, दीनदयाल बागड़ी, राणा प्रताप साहू, विजय कुमार साहू, प्रभात कुमार सेठिया, शर्मिला कोठारी सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान को संपन्न कराने में लैब टेक्नीशियन रीना तीग्गा, राजीव कुमार, उषा कुमारी, प्रियंका कुमारी जेसीआई अध्यक्ष सोनल अग्रवाल, मोनीका अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, हनुमान युवा मंच के अजय साहू, पवन अग्रवाल, रिक्की अग्रवाल, संजय अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई।
Highlights