गोपालगंज : विजयीपुर प्रखण्ड के बेलवा पंचायत के बंजरिया गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान एक पक्ष के सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
दरअसल पंचायत चुनाव को लेकर विजयीपुर प्रखण्ड में दूसरे चरण में हुए मतदान को लेकर कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं. बेलवा पंचायत से भी प्रत्याशी अपने-अपने किस्मत आजमा रहे हैं. मामला उस वक्त सामने आया जब एक निवर्तमान मुखिया और मुखिया प्रत्याशी में मामूली विवाद को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.
इस घटना में मुखिया प्रत्याशी के सात लोग घायल हो गए. घायलों ने बताया कि हमलोग वर्तमान मुखिया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. मतदान के बाद हमारी स्थिति अच्छी है, जिससे खुन्नस निकलने के लिए निवर्तमान मुखिया ने मेरे ड्राइवर के साथ मारपीट की. जिसे बचाने के दौरान मुखिया के परिजनों व समर्थकों ने हमला कर दिया, जिससे सात लोग घायल हो गए. घायलों में मुकेश कुमार पाण्डेय, सुमंत कुमार पाण्डेय, सुभाष कुमार पाण्डेय, अम्बरीष पाण्डेय, आदर्श पाण्डेय व प्रदीप पाण्डेय हैं. इस घटना में मुखिया प्रत्याशी सुनील कुमार समेत दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी