गंगा नदी में चट्टान से टकराई नाव, कई लोगों को बचाया गया सकुशल

मुंगेर : मुंगेर में आज अलहे सुबह गंगा नदी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सीताचार दियारा से सब्जी लाद मुंगेर के कष्टहरणी घाट आ रहा नाव जिस पर आधा दर्जन से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे थे। घाट के करीब गंगा में निकले चट्टान से नाव टकरा गया और वह डूबने लगा। जिसके बाद उस नाव पर सवार बच्चे और अन्य लोग बचाव-बचाव चिल्लाने लगे। आवाज को सुन वहां घाट पर मौजूद स्थानीय गोताखोर सुप्रशांत और सौरभ ने गंगा में मछली मार रहे दूर नाविकों की मदद से जल्दी से सभी लोगों को उस नाव से अपने नाव पर लेकर घाट तक सकुशल पहुंचाया। जिसका लाइव वीडियो भी अब सामने आ चुका है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक छोटी नाव जिसमें सब्जी से भरे कई टोकरी रखे हुए हैं और नाव डूब रहा है। गोताखोर सुप्रशांत ने बताया कि वो और सौरभ कष्टहरणी घाट पर मौजूद थे। तभी एक नाव जिस पर महिला, बच्चे और अन्य लोग सवार थे। जिसकी संख्या करीब सात से आठ बतायी जा रही है। वे सीताचरन दियारा से सब्जियों से भरी टोकरी नाव पर लाद मुंगेर आ रहा था। गंगा में अधिक कुहासा होने के कारण नाविक को साफ-साफ देखने में काफी परेशानी हो रही थी।

बता दें कि जैसे ही वह घाट पहुंचने को था। घाट से थोड़ी दूर पर गंगा में निकला चट्टान से वह नाव एकाएक टकरा गया जिसे नाव अनियंत्रित हो पलटने लगा। जिस पर सवार लोग काफी डर कर चिल्लाने लगे। उनके चिल्लाने की आवाज सुन वे लोग और स्थानीय मछुवारे एक दूसरी नाव से जल्दी वहां पहुंचे। सभी लोगों को डूबते नाव से रेस्क्यू कर इस नाव पर लाकर सकुशल घाट पर लाया गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वह नाव गंगा में निकले चट्टान से टकराकर पलटने लगा और नाव में पानी घुस जाने के कारण वह नाव डूबने लगा। खुश किस्मत तो यह रहा कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: