मुजफ्फरपुर: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है जहां लोगों से भरी एक नाव बागमती नदी में पलट गई। नाव पलटने के बाद दो लोग लापता बताये जा रहे हैं जबकि अन्य लोगों को बचा लिया गया है। घटना मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के सरहंचिया पंचायत के फतेहपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि बागमती नदी की दक्षिणी उपधारा में एक नाव पर सवार हो कर छः व्यक्ति घास लाने जा रहे थे। इसी दौरान नाव डूब गई। नाव डूबने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना में चार लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली जबकि तीस वर्षीय महादेव राय और 16 वर्षीया एक युवती के लापता हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना और अंचलाधिकारी को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय गोताखोर दोनों लापता की खोजबीन में जुट गई है जबकि एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। लोगों ने बताया कि बागमती नदी के दक्षिणी उपधारा में गाद भरने की वजह से अब मुख्यधारा का रूप ले ली है। यहां पानी का प्रवाह करीब 25 से 30 फ़ीट गहरा है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Punjab में कच्चे कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, इस कानून को राज्यपाल ने दी मंजूरी
Muzaffarpur Muzaffarpur Muzaffarpur
Muzaffarpur