Tuesday, August 19, 2025

Related Posts

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भिड़े RJD नेताओं के बॉडीगार्ड ने की मारपीट, यूट्यूबर को भी…, तेजस्वी के सामने ही…

औरंगाबाद: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों वोटर अधिकार यात्रा पर हैं। सोमवार को यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव की पार्टी RJD के ही राज्यसभा सांसद और विधायक के बॉडीगार्ड आपस में भिड़ गये जिसके बाद राज्यसभा सांसद के बॉडीगार्ड ने विधायक के बॉडीगार्ड की पिटाई कर दी। इस वाकये का वीडियो बना रहे एक यूट्यूबर को वहां मौजूद लोगों ने भी पीट दिया। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव के सामने एक निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में जम कर नारे भी लगे।

बॉडीगार्ड तो भिड़े ही, यूट्यूबर को भी पीटा

मामला औरंगाबाद देव सूर्य मंदिर के समीप की है जहां गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में RJD के राज्यसभा सांसद संजय यादव और नबीनगर के RJD विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ़ डब्ल्यू सिंह के बॉडीगार्ड के बीच बहस हो गई। बहस के दौरान ही संजय यादव के बॉडीगार्ड ने अचानक विधायक के बॉडीगार्ड को पीट दिया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। हालांकि इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय यादव और RJD विधायक डब्लू सिंह ने खुद पहल कर विवाद को खत्म कराया। वहीं इस वाकये का वीडियो बना रहे एक यूट्यूबर को भी वहां मौजूद लोगों ने पीट दिया।

तेजस्वी के सामने निर्दलीय के पक्ष में लगे नारे

इतना ही नहीं तेजस्वी और राहुल गांधी जब देव सूर्य मंदिर से दर्शन कर निकल रहे थे तभी वहां हाथ में RJD का झंडा लिए कुछ लोगों ने एक निर्दलीय प्रत्याशी शक्ति मिश्रा के समर्थन में नारे लगाने लगे।

भाजपा ने कहा ‘उनके लिए आम बात’

घटना के बाद अब एनडीए ने एक बार फिर RJD पर हमला किया और भाजपा के पूर्व सांसद सुशील सिंह चुटकी लेते हुए कहा कि यह लफंगों की पार्टी है और गठबंधन हुड़दंगियों का। लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है लेकिन यह उन लोगों की मानसिकता ही है कि कहीं भी किसी से भी भिड़ जाते हैं। ये सब बाते आश्चर्यजनक नहीं है, यह उनलोगों के लिए सामान्य है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  वोटर अधिकार यात्रा पर तेज प्रताप का तंज, एक बार फिर दी छोटे भाई को नसीहत और किया आगाह…

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe