Saturday, September 6, 2025

Related Posts

Hazaribagh Accident : भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से तीन की दर्दनाक मौत दर्जनभर घायल…

Hazaribagh Accident : हजारीबाग के विष्षुगढ़ के नरकी में एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जहां एक बस का टायर ब्लास्ट करने से बस सड़क पर ही पलट गई। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hazaribagh Accident : घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई
Hazaribagh Accident : घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई

Hazaribagh Accident : फुसरो से हजारीबाग जाने के लिए निकली थी बस

मिली जानकारी के मुताबिक नेहा ट्रेवल्स नामक बस सवारियों को लेकर हजारीबाग से बोकारो के फुसरो जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान हजारीबाग के नरकी के समीप अचानक बस का टायर ब्लास्ट कर गया और बीच रास्ते पर ही बस पलट गयी।

Hazaribagh Accident : घटना के बाद मची अफरा-तफरी
Hazaribagh Accident : घटना के बाद मची अफरा-तफरी

बस पलटने से उसमें सवार कई लोग दब गए। दबने के कारण तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

घटना पर सांसद मनीष जायसवाल ने जताया दुख

वहीं घटना के बाद हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने दुख जताया है। सांसद ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि हजारीबाग के विष्णुगढ़ से एक भीषण सड़क हादसे की दुखद खबर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक विष्णुगढ़ के नरकी के पास नेहा बस 407 का टायर फटने से हुई घटना 3 लोगो की दुःखद मृत्यु और 7 लोगो के घायल होने की सूचना है। हमारे प्रतिनिधि घायलों के मदद के लिए अस्पताल में हैं। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और घायलों की जीवन रक्षा करें।

हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट–

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe