Bokaro Accident : बाइक सवार को बचाने में पलटी सवारी पिकअप, दो की मौत कई गंभीर…

Bokaro Accident : बाइक सवार को बचाने में पलटी सवारी पिकअप, दो की मौत कई गंभीर...

Bokaro Accident : आज सुबह बोकारो में भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जहां कर्माटांड़ ग्राम लोधी से गोमिया की ओर आ रही एक पिकअप सवारी गाड़ी पलट गई। घटना में दो महिलाओ की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये है। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालो में भर्ती कराया गया है।

Bokaro Accident : घटना के बाद जमी भीड़
Bokaro Accident : घटना के बाद जमी भीड़

Bokaro Accident : विपरीत दिशा से आ रही बाइक के कारण अनियंत्रित हुई गाड़ी

इनमें से एक की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है। मालूम हो कि पिकअप गाड़ी सवारी लेकर जा रही थी ठीक उसी समय विपरीत दिशा से एक बाइक आ रही थी उसी को बचाने के क्रम में सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

ये भी पढे़ं- Bokaro में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ आयोजन…

गाड़ी पलटने के बाद उसमें सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक महिला गंभीर थी। गंभीर रुप से घायल महिला को इलाज के लिए रांची रेफर किया गया, बाकी सवारी को अनुमण्डलीय अस्पताल से सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती करवाया गया। वहीं की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

बोकारो से चुमन की रिपोर्ट—

Share with family and friends: