Bokaro Accident : बाइक को बचाने में बीच सड़क पर पलटी स्कॉर्पियो, बाल-बाल बचे मजदूर नेता…

Bokaro Accident : बाइक को बचाने में बीच सड़क पर पलटी स्कॉर्पियो, बाल-बाल बचे मजदूर नेता...

स्लग- मजदूर नेता की गाड़ी क्षतिग्रस्त

Bokaro Accident : बोकारो के सेक्टर 4 गांधी चौक के समीप उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गई। हालांकि घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Bokaro Accident : घटना के बाद क्षतिग्रस्त डिवाइडर
Bokaro Accident : घटना के बाद क्षतिग्रस्त डिवाइडर

ये भी पढ़ें-Mahakumbh-2025 : आज से महाकुंभ की शुरुआत, लाखों की तादाद में महासंगम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब 

Bokaro Accident : घटना में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी

गाड़ी मालिक मजदूर यूनियन के एनजेसीएस के नेता राजेंद्र सिंह का बताया जा रहा है। घटना सेक्टर 4 थाना क्षेत्र की है। गाड़ी मजदूर नेता राजेंद्र सिंह का पुत्र रिंकू चला रहे थे। गाड़ी में दो बच्चे भी बैठे थे जो सुरक्षित हैं। इस घटना में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : अभी और कंपकंपाएगी ठंड, इस दिन से राहत मिलने के आसार… 

मामले की जानकारी देते हुए यूनियन नेता राजेंद्र सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन से सफर कर रहे थे। इसी दौरान गोलंबर से टर्न लेने के दौरान आगे एक बाइक आ गई जिसे बचाने के चक्कर में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और बीच सड़क पर ही पलट गई। मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट–

Share with family and friends: