Bokaro : गंझूडीह में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का शिलान्यास…

Bokaro : ओएनजीसी, सीबीएम परिसंपत्ति बोकारो के एससी/एसटी कंपोनेंट प्लान 2024-25 के वित्तीय सहयोग से ईजी इंडिया ट्रस्ट, तेनुघाट द्वारा गोमिया के गंझूडीह गांव में विश्वरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा, प्लेटफार्म और स्टील रैलिंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

ीूह90 min 22Scope News

Bokaro : ओएनजीसी के वित्तीय सहयोग से ईजी इंडिया ट्रस्ट द्वारा निर्माण कार्य शुरू 

इस अवसर पर ओएनजीसी प्रबंधक सह ऑल इंडिया एससी/एसटी इम्प्लॉई एसोसिएशन के अध्यक्ष राम बहाल सिंह, सीईसी मेंबर अजय कुमार दास, ईजी इंडिया ट्रस्ट के कोऑर्डिनेटर सुमन गुप्ता, समाजसेवी दीप चन्द गोप, बौद्धिष्ठ आचार्य मदन रविदास, मनोज कुमार, श्रवण कुमार दास, उपमुखिया संगीता देवी और वार्ड सदस्य गीता देवी, लखन राम, सुंदर लाल राम, बासुदेव सहित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत बौद्ध मंत्रोच्चार, पुष्पांजलि और कैंडल जलाकर की गई। मुख्य अतिथि राम बहाल सिंह ने बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को एक मजबूत संविधान दिया, जो हर नागरिक के अधिकारों की रक्षा करता है। उन्होंने कहा, “बाबा साहेब का संदेश था—शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में समानता और न्याय स्थापित करना चाहिए।”

यह परियोजना स्थानीय समाज को बाबा साहेब के विचारों से प्रेरित करने और उनके योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और इसे सामाजिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट–

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img