Bokaro News: बोकारो सड़क सुरक्षा को मिली नई मजबूती, जन-जागरूकता हेतु यातायात पुलिस को मिली 31 बैरिकेड

Bokaro News: बोकारो जिला प्रशासन की पहल पर ओएनजीसी (सीबीएम परिसम्पत्ति, बोकारो) द्वारा सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु बोकारो यातायात पुलिस को आज (12 दिसंबर) 31 बैरिकेड प्रदान किए गए. यह कार्यक्रम हस्तशिल्प विकास संस्थान, हजारीबाग के द्वारा संचालित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोकारो के उपायुक्त श्री अजय नाथ झा थे.

Bokaro News: ये विशिष्ट अतिथि रहे मौजूद

विशिष्ट अतिथियों में ओएनजीसी सीबीएम परिसंपत्ति प्रबंधक श्री टी आर उन्नीकृष्णन नायर, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती मारुति मिंज तथा यातायात डीएसपी श्री विद्याशंकर थे. अन्य अतिथियों में परिसम्पत्ति आलम्बन प्रबंधक श्री बिपिन कुमार, सब सर्फेस प्रबंधक श्री आलोक दास, भूतल प्रबंधक श्री बिपिन प्रसाद, मानव संसाधन प्रमुख श्री दयानंद कालुंदिया,  हेड ड्रिलिंग सर्विसेस श्री अपूर्वा ज्योति  बोरा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं समन्वयक-CSR) श्रीमती डॉली कुमारी, प्रभारी सुरक्षा श्री विष्णु पाण्डेय, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन इंचार्ज श्री अजय कुमार दास, श्री रामबहाल सिंह राजभाषा पदाधिकारी श्री शशि कुमार एवं अन्य वरिष्ठ शामिल थे.

Ramgarh News: हेसालौंग-होसीर के बीच दो हाइवा में टक्कर, एक की मौत! घंटो बाद पहुंची दमकल की गाड़ी

Bokaro News: यह पहल सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और जन-जागरूकता बढ़ाने में निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका: उपायुक्त श्री अजय नाथ झा

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने जिले में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने में ओएनजीसी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और जन-जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इस अवसर पर, ONGC CBM एसेट, बोकारो के एसेट मैनेजर श्री टी.आर. उन्नीकृष्णन नायर ने अपने संबोधन में सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि एक गंभीर मुद्दा है और इसे रोकना समाज में हर किसी की सामूहिक जिम्मेदारी है.

श्री नायर ने यह भी बताया कि ONGC, एक ऊर्जा उत्पादक होने के साथ-साथ, अपने परिचालन क्षेत्र के समुदायों के प्रति पूरी तरह से समर्पित है, और ये बैरिकेड्स बोकारो में यातायात व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में उनका एक छोटा सा प्रयास है. उन्होंने जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई ताकि सड़क दुर्घटनाओं की दर को न्यूनतम किया जा सके. कार्यक्रम का संचालन श्री नरेश ठाकुर, सचिव, हस्तशिल्प विकास संस्थान, हजारीबाग द्वारा किया गया। मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष श्री संजय गोप, निशिकांत सिंह, सुरेन्द्र कुमार, तथा यातायात पुलिस के कई पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. बोकारो से चुमन की खबर…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img