Bokaro News: शहर में 14 दिसंबर को हैप्पी स्ट्रीट सेल का भव्य आयोजन होने जा रहा है. लगातार मिल रही सफलता और लोकप्रियता के कारण इस वर्ष इसे ‘हैप्पी स्ट्रीट सीजन-4’ के रूप में मनाया जाएगा. यह आयोजन गांधी चौक से लेकर बोकारो मॉल तक फैले मार्ग पर आयोजित होगा, जहां सुबह-सुबह खुशी, गतिविधियों और सांस्कृतिक उत्सव का रंग छाया रहेगा.
Bokaro News: सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनेगी आकर्षण का केंद्र
इस कार्यक्रम में स्कूलों के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी, जो कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण होंगी. स्वास्थ्य जागरूकता पर आधारित कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. स्थानीय अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा हेल्थ किट, मेडिकल चेकअप और फिटनेस संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही, हर्बल उत्पादों और प्राकृतिक जीवनशैली को बढ़ावा देने वाले स्टॉल भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे, जिनका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्यप्रद जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है.
Bokaro Steel Plant ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, अब झारखंड में बनेगा चेकर स्टील प्लेट
Bokaro News: तैयारियों के दौरान उपस्थित रहे कई अधिकारी
कार्यक्रम की तैयारियों के दौरान महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें कुंदन कुमार, सीजीएम; अविनाश कुमार, कोऑर्डिनेटर हैप्पी स्ट्रीट; अभिनव शंकर, PRO, बीएसएल; तथा मणिकांत धान, COC, सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. उनकी मौजूदगी कार्यक्रम की तैयारी और सफल आयोजन की दिशा में महत्वपूर्ण रही.
शहरवासियों के लिए यह आयोजन केवल खरीदारी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामुदायिक एकता, मनोरंजन और जागरूकता का सुंदर संगम है. उम्मीद है कि हैप्पी स्ट्रीट सेल का यह चौथा संस्करण बोकारो के नागरिकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा. बोकारो से चुमन की खबर…
Highlights


