धनबाद: नव वर्ष 2023 पर बॉलीवुड सिंगर ने मचाया धमाल

धनबाद : नव वर्ष 2023 पर धनबाद क्लब में बॉलीवुड सिंगर आदिति सिंह शर्मा ने गायकी से चार चांद लगा दी. उनके गाए गीतों पर लोग जमकर थिरके. अपनों के साथ मस्ती और धमाल मचाया. अदिति के द्वारा गाए गए गाने ‘धूम मचाले धूम..’, ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया…’ ‘पहला नशा पहला खुमार नया प्यार है नया इंतजार…’ तथा अन्य जैसे गानों पर लोग देर रात तक झूमते रहे. अदिति एंड ग्रुप के कार्यक्रम देखने के लिए बच्चों से लेकर युवाओं तथा बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने को मिला.

dhanbad1 22Scope News

बॉलीवुड गायिका जसलीन माथारू ने दर्शकों का किया मनोरंजन

यूनियन क्लब में बॉलीवुड गायिका जसलीन माथारू ने अपनी सुरीली आवाज से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. गायिका जसलीन माथारू ने अपने सुरीली गानो से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. ‘बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया…’ ‘चिट्टियां कलाइयां वे…’ तथा अन्य बॉलीवुड गानों पर दर्शकों को झूमाते रहे. जसलीन माथारू गायिका के साथ डांसर पूजा राय ने जबरदस्त नृत्य परफॉर्मेंस कर पूरे यूनियन क्लब में झूमने पर विवश कर दिया.

dhanbad12 22Scope News

बॉलीवुड सिंगर: डीसी, एसएसपी सहित कई पदाधिकारी रहे मौजूद

धनबाद क्लब तथा यूनियन क्लब में धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार तथा अन्य पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल/मुन्ना

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img