पटना : थाने के वायरलेस सेट – बिहार पुलिस लगातार अत्याधुनिक तकनीक से अपडेट हो रही है।
वर्ष 2017 की अगर हम बात करें तो बिहार के सभी थानों में अत्याधुनिक वायरलेस सेट दिए गए। थानों में लगे वायरलेस सेट पर पुलिस कर्मी लगातार सूचना का आदान-प्रदान करते हैं। इसी कड़ी में पटना के थानों में लगे अत्याधुनिक वायरलेस सेट पर सूचना के आदान-प्रदान के बदले बॉलीवुड के गाने बजाने लगे। थाने में बैठे पुलिसकर्मी भी हैरानी भरी निगाहों से अपने थाने में लगे इस अत्याधुनिक वाले सेट को निहारने लगे।
Highlights
दरअसल, पूरा मामला पटना के गांधी मैदान थाने का है। जब इस थाने में लगे वायरलेस सेट पर अचानक से बॉलीवुड के गीत बजने लगे जिसे सुन थाने में बैठे पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। एक बार नहीं तीन बार पटना के गांधी मैदान थाना सहित सभी थानों में लगे वायरलेस सेट पर बॉलीवुड के गीत काफी देर तक बजता रहा। जिसे सुनकर थाने में बैठे पुलिसकर्मी भी ढंग रह गए। थाने में लगे वायरलेस सेट के आवाज को कम करने की जुट गए। हालांकि इस मामले पर थाने में मौजूद पुकिसकर्मी कुछ भी बोलने से परहेज करते नजर आए।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट