मुरी स्टेशन के पास मालगाड़ी के दोनों इंजन बेपटरी

मुरी स्टेशन

रांची. खबर झारखंड की राजधानी रांची से है। बताया जा रहा है कि मुरी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी हादसे की शिकार हो गयी। मालगाड़ी के दोनों इंजन बेपटरी हो गए। एक इंजन डिरेल हो गया है, जबकि दूसरा पलट गया है। हालांकि इसमें किसी प्रकार नुकसान की खबर नहीं है।

मुरी स्टेशन के पास मालगाड़ी बेपटरी

वहीं स्थनीय पुलिस ने बताया है कि मुरी स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद मुरी पुलिस भी मौके पहुंची। हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार लोहरदगा से चलकर मुरी के हिंडाल्को स्थित प्लांट तक मालगाड़ी पहुंची थी। इसके बाद मालगाड़ी अनलोड कर वापस आ रही थी, उसी दौरान लगाम नामक जगह पर मालगाड़ी के दोनों इंजन पटरी से उतर गए।

हादसे में एक इंजन डिरेल हो गया, जबकि दूसरा जमीन पर पलट गया। जहां मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वह जगह सुइसा रेल डिवीजन के तहत आती है। सिल्ली डीएसपी रणवीर सिंह ने बताया कि मालगाड़ी डिरेल हुई है, जिसमें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Share with family and friends: