खगड़िया लोकसभा के मतदान केंद्र संख्या-12 व 13 पर मतदान का बहिष्कार

खगड़िया लोकसभा के मतदान केंद्र संख्या-12 व 13 पर मतदान का बहिष्कार

सहरसा : खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या-12 और 13 सहित अन्य मतदान केंद्रों पर मतदान का मतदाता द्वारा बहिष्कार करने का मामला सामने आया है। जानकारी हो की मधेपुरा लोकसभा एवं खगड़िया लोकसभा का क्षेत्र सहरसा जिले में पड़ता है। खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के महिषी प्रखंड अंतर्गत झाड़ा पंचायत के मतदाता ने सड़क नहीं बनने सहित अन्य मुद्दे को लेकर मत बहिष्कार करने का लिया है और मतदान शुरू होने के तीन घंटे के बाद भी एक मतदान नहीं हुआ है।

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-12 पर 1327 मतदाता है जबकि मतदान केंद्र संख्या 13 पर 543 मतदाता हैं। मधेपुरा लोकसभा और खगड़िया लोकसभा अन्तर्गत जिले में कुल 1391 मतदान केंद्र है। इन मतदान केंद्रों में सोनवर्षा विधानसभा अंतर्गत 330 , सहरसा विधानसभा 388, महिषी विधानसभा 314 मतदान केंद्र हैं जो मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में आता है। जबकि सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा अन्तर्गत 359 मतदान केंद्र है जो खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है।

सहरसा जिले में मधेपुरा लोकसभा अन्तर्गत पुरुष और महिला सहित अन्य मतदाता की संख्या 10 लाख सात हजार 406 मतदाता है। मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशी हैं। एनडीए गठबंधन से जदयू के उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव और महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी चंद्रदीप चंद्रवंशी के बीच सीधा टक्कर है। जबकि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर में कुल मतदाता की संख्या तीन लाख 53 हजार 140 हैं। यहां एनडीए गठबंधन के लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा और महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुशवाहा के बीच सीधा टक्कर है।

यह भी पढ़े : खगड़िया में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण हो रहा है मतदान, जिला प्रशासन मुस्तैद

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजीव कुमार झा की रिपोर्ट

Share with family and friends: