BPSC प्रारंभिक परीक्षा कल, किसी भी तरह की गड़बड़ी करने पर…

BPSC

पटना: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को होगी। परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग ने सभी जिले के जिलाधिकारी को निर्देश भी जारी किया है। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के कदाचार और गड़बड़ी के आरोप में पकड़े जाने पर बख्शे नहीं जायेंगे। इसके साथ ही आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की भ्रामक अफवाह फ़ैलाने वाले वाले अभ्यर्थी को पांच वर्ष के लिए सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया जायेगा।

परीक्षा शुक्रवार को दोपहर 12 से शुरू होगी इसके लिए परीक्षा हॉल में साढ़े नौ बजे से प्रवेश शुरू होगी वहीं 11 बजे के बाद प्रवेश बंद हो जायेगा। सभी जिलों में लाटरी के आधार पर प्रश्नों का वितरण किया जायेगा। बता दें कि बीपीएससी की परीक्षा में करीब चार लाख 80 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे जिसमें से करीब 50 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा पटना में होगी। परीक्षा राज्य के कुल 912 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।

इस दौरान कदाचार को रोकने के लिए सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था किया गया है जबकि भ्रम की स्थिति और किसी अन्य तरह की गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की भी एक टीम गठित की गई जो लगातार हर चीजों की मोनिटरिंग करेगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar

यह भी पढ़ें-   मिशन कर्मयोगी के Digital Platform से किया जा रहा सरकारी कर्मियों को प्रशिक्षित

BPSC BPSC BPSC BPSC

BPSC

Share with family and friends: