Saturday, August 2, 2025

Related Posts

BPSC चयनित हेड मास्टर को मिल गया जिला, इस तारीख देना होगा…

पटना: बिहार शिक्षा विभाग ने गुरुवार को BPSC से चयनित 32 हजार 688 हेड मास्टरों को जिला का आवंटन कर दिया है। अब शिक्षा विभाग ने सभी हेड मास्टरों से ई शिक्षा कोष पोर्टल के जरिये तीन प्रखंडों का विकल्प मांगा है। इसके लिए विभाग ने 5 से 12 अप्रैल तक का समय दिया है। हेड मास्टरों के दिए गए विकल्पों के अनुसार ही शिक्षा विभाग उन्हें स्कूल आवंटित करेगा। शिक्षा विभाग के द्वारा तय समय के अंदर अगर हेडमास्टर प्रखंडों का विकल्प नहीं देते हैं तो फिर उन्हें विभाग स्वतः ही स्कूल आवंटित कर देगा।

2645 हेड मास्टर को करना होगा इंतजार

बीपीएससी की तरफ से हेड मास्टर की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा में कुल 36947 हेड मास्टरों का चयन किया गया था। चयन के बाद दस्तावेज सत्यापन में 35333 अभ्यर्थी ही सही पाए गए। इन हेड मास्टरों में 32688 शिक्षकों को अब विभाग ने जिला आवंटित कर दिया है जिनसे प्रखंडों का विकल्प माँगा गया है। ऐसे में 2645 हेड मास्टरों को जिला का आवंटन नहीं किया गया है जिन्हें विभाग ने जल्दी ही जिला आवंटित करने का भरोसा दिया है। BPSC  BPSC  

यह भी पढ़ें – Bihar के शिक्षकों ने अब ऐसा किया तो नप जायेंगे, विभाग ने जारी किया फरमान…

काउंसिलिंग पास अभ्यर्थी ही भर सकेंगे विकल्प

शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि सिर्फ वैसे ही हेड मास्टरों को विकल्प भरने का आप्शन दें जिन्होंने काउंसिलिंग पास कर लिया है। वैसे अभ्यर्थी जो काउंसिलिंग में पास नहीं हुए या फिर काउंसिलिंग में शामिल नहीं हुए को न तो जिला आवंटित किया जायेगा और न ही वे विकल्प भर सकेंगे। BPSC  BPSC  BPSC 

BPSC चयनित हेड मास्टर को मिल गया जिला, इस तारीख देना होगा...

ऑनलाइन भरना होगा विकल्प

सभी चयनित हेड मास्टरों को जिला आवंटन विभाग के ई शिक्षा कोष पोर्टल के जरिये ऑनलाइन किया गया है। शिक्षक भी इसी पोर्टल के जरिये तीन प्रखंड का विकल्प भर सकेंगे। 12 अप्रैल के बाद विभाग इसी पोर्टल के जरिये हेडमास्टरों को स्कूल का भी आवंटन करेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    दिल्ली पहुंचे Congress के सभी जिलाध्यक्ष, केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक में होगी ये खास चर्चा…

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe