BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा : मुंगेर जिले में बनाये गए हैं 15 सेंटर

मुंगेर : मुंगेर में होने वाले बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के तहत प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा को कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिले में 15 सेंटर बनाए गए। जहां पर पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित हो रही है। प्रथम पाली 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली 3:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी। 15 परीक्षा केंद्रों पर कुल 5,872 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।परीक्षार्थियों को सुबह 7.30 से नौ बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना है। नौ बजे के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।

परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के रेडियस में कोई भी संदिग्ध युवक या बाइक सवार दिखे तो गश्ती दल तुरंत उसकी वाहन को जब्त करने का निर्देश दिया गया है।पर्यवेक्षक व दंडाधिकारी को नियुक्त कर दिया गया है। कदाचार मुक्त परीक्षा को ले पूरी तैयारी की गई है ।परीक्षा केंद्र के सौ मीटर के रेडिएस में कोई भी संदिग्ध युवक या बाइक सवार दिखे तो गश्ती दल तुरत उसकी वाहन को सीज करेंगे तथा संबंधित युवक को परीक्षा की समाप्ति तक हिरासत में रखेंगे।

परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर पूर्व ही सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा देना है, केंद्र के आस पास या परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के कोई वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थी के प्रवेश के पूर्व मुख्य गेट तथा परीक्षा भवन में प्रवेश के वक्त फ्रिस्किंग किया जा रहा है। बिना फ्रिस्किंग के किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं देना है। ब्लूटूथ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पे प्रतिबंधित है।

अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट

Share with family and friends: