पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इसके लिए आज यानी दो जनू से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। जो कोई भी बिहार सरकार में अफसर बनने की ख्वाहिश रखते हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी के इस भर्ती के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 1250 पदों को भरा जाएगा। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं तो 30 जून तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।
BPSC में वैकेंसी को लेकर डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट
बिहार लोक सेवा आयोग में वैकेंसी को लेकर सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि बिहार की एनडीए सरकार लगातार नौकरी और रोजगार दे रही है। सम्राट ने कहा कि बिहार में नौकरियों की बहार है। बीपीएससी 71वीं परीक्षा में 1250 पदों पर नियुक्ति होने वाली है, जिसके लिए दो जून से 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी देखें :
BPSC में फॉर्म भरने के लिए योग्यता
आपको बता दें कि जो कोई भी बिहार लोक सेवा आयोग के इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं तो उनके पास किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।
यह भी पढ़े : BPSC ने जारी की 71वीं संयुक्त परीक्षा की अधिसूचना, आवेदन के साथ ही जानें परीक्षा की तिथि
Highlights