Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

Breaking: 1984 दंगे से जुड़े केस में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार दोषी करार

Desk. कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान दिल्ली में दो सिखों की हत्या के मामले में दोषी करार दिया है। मामले में सजा पर बहस 18 फरवरी को होगी।

कांग्रेस के पूर्व सांसद दोषी करार

बता दें कि, सज्जन कुमार वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन पर 1 नवंबर, 1984 को दिल्ली के सरस्वती विहार इलाके में भीड़ का नेतृत्व करने और उसे जसवन्त सिंह और उनके बेटे तरूणदीप सिंह की हत्या के लिए उकसाने का आरोप था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके दो सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या के बाद यह दंगा भड़का था।

अदालत ने पिछले दिसंबर में मामले में अंतिम दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई के दौरान, अभियोजन पक्ष ने कहा था कि कुमार के नेतृत्व में और हथियारों से लैस भीड़ ने बड़े पैमाने पर लूटपाट, आगजनी और सिखों की संपत्तियों को नष्ट किया था।

अभियोजन पक्ष ने कहा था कि भीड़ ने जसवंत सिंह और उनके बेटे की हत्या करने के बाद आग लगाने से पहले उनके आवास को लूटा। हालांकि, पूर्व कांग्रेस सांसद ने मामले में अपना बयान दर्ज कराते हुए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया था।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe