Highlights
रांची. झारखंड सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए निवर्तमान मुख्य सचिव अलका तिवारी को झारखंड की नई राज्य निर्वाचन आयुक्त (State Election Commissioner, Jharkhand) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति झारखंड पंचायत राज अधिनियम, 2001 की धारा 66 (2) के तहत की गई है। वे 1988 बैच की IAS अफसर है। कल ही उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था और वे झारखंड की मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुई थी। कल ही तय हो गया था कि वे राज्य की नई मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगी।
कार्यकाल और सेवा शर्तें
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, अलका तिवारी अपने पद ग्रहण की तिथि से चार वर्ष तक राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर रहेंगी। हालांकि, यदि वे चार साल की अवधि पूरी होने से पहले 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेती हैं, तो उसी तिथि को उनका पद स्वतः रिक्त हो जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त की सेवाशर्त और पदावधि झारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त (नियुक्ति एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2001 तथा उसमें समय-समय पर किए गए संशोधनों के अनुसार होगी। यह नियुक्ति आदेश झारखंड के राज्यपाल के अनुमोदन से जारी किया गया है।
अलका तिवारी बनीं नई राज्य निर्वाचन आयुक्त
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में लिखा है, “झारखंड पंचायत राज अधिनियम, 2001 की धारा 66 की उपधारा (2) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्रीमती अलका तिवारी, भा०प्र०से० (JH-1988) (सेवानिवृत) को राज्य निर्वाचन आयुक्त, झारखण्ड के पद पर नियुक्त किया जाता है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अपने पद ग्रहण की तिथि से 04 वर्ष के लिए पद धारण करेंगी परन्तु, राज्य निर्वाचन आयुक्त 04 वर्ष की अवधि समाप्त होने के पूर्व, यदि 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेते है, तो वे उस तारीख को, जिस तारीख को उक्त आयु प्राप्त कर लेंगी, अपना पद रिक्त कर देंगी।”
इसमें आगे लिखा है, “राज्य निर्वाचन आयुक्त, झारखण्ड की सेवाशर्त एवं पदावधि राज्य निर्वाचन आयुक्त (नियुक्ति एवं सेवाशत्त) नियमावली, 2001 एवं यथा संशोधित के द्वारा विहित होगी।”
अविनाश कुमार झारखंड के नए मुख्य सचिव
वहीं कल ही अविनाश कुमार को झारखंड का नया मुख्य सचिव बनाया गया। वे 1993 बैच के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने निवर्तमान मुख्य सचिव अलका तिवारी की जगह ली। अधिसूचना के अनुसार, अविनाश कुमार झारखंड के मुख्य सचिव के अलावा मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव और झारखंड भवन, नई दिल्ली के अपर स्थानिक आयुक्त के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। वहीं अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अजय कुमार सिंह को विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।