पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। तेजस्वी यादव के आवास पर सभी विधायकों की बैठक चल रही है। बता दें कि राजद के सभी विधायकों को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने फ्लोर टेस्ट के दिन तक तेजस्वी आवास पर रहने को कहा है। सभी विधायक अपने सूटकेस और कपड़ा तेजस्वी आवास के अंदर मंगवा रहे हैं। अब कोई भी विधायक बाहर नहीं जाएंगे। जब तक फ्लोर टेस्ट नहीं होगा तबतक आरजेडी के सभी विधायक तेजस्वी आवास पर ही रहेंगे।
माले के राज्य सचिव कुणाल कुमार ने तेजस्वी आवास से निकलने के बाद कहा कि अभी बैठक चल ही रही और देर तक चलेगी। रात में रहने की कोई बात ही नहीं है। उन्होंने कहा कि ये तो स्ट्रेटजी है ही की 12 तारीख को फ्लोर टेस्ट में सभी विधायक को जाना है।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट