आरा : बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। आरा जंक्शन पर हथियार बंद अपराधियों ने गोली मारकर तीन की निर्मम हत्या कर दिया है। हथियारबंद बादमाशों ने तीन को गोली मारकर हत्या की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औक घटना की जांच में जुटी। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। साथ ही अपराधी गोली मारकर भागने में सफल रहे।
Highlights
युवक ने युवती समेत 2 को मारी गोली, फिर खुद को मार ली गोली
आपको बता दें कि आरा रेलवे फुट ओवर ब्रिज पर हथियारबंद युवक ने युवती समेत दो को लोगों को गोली मारी है। दोनों की हत्या के बाद युवक ने खुद गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। .तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े वारदात के बाद आरा स्टेशन पर दहशत मच गया। दो नंबर प्लेटफार्म पर जाने के दौरान घटना को अंजाम दिया गया।
घटनास्थल पर पहुंच मामले की तफ़्तीश में जुटी पुलिस
आरा रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर मंगलवार की देर शाम सिरफिरे आशिक ने युवती व उसके पिता की गोली मार हत्या कर दी। इसके बाद खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली। घटना को लेकर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही। सूचना पाकर जीआरपी थाना पुलिस आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। वही पुलिस ने घटनास्थल एक पिस्टल एवं एक खोखा भी बरामद किया है। घटना को लेकर अप एवं डाउन की ओर जाने वाली ट्रेनों को कुछ देर के लिए अलग-अलग स्टेशन पर रोक दिया गया। एफएसएल एवं पुलिस अफसरों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, मृतकों में नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड निवासी 55 वर्षीय अनिल कुमार एवं उनकी 18 वर्षीया पुत्री जिया कुमारी उर्फ आयुषी कुमारी है। वहीं सिरफिरा आशिक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असली गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह का 29 वर्षीय पुत्र अमन कुमार शामिल है। इसमें मृतक का जिया कुमारी उर्फ आयुषी कुमारी दिल्ली में रहकर एमबीए की तैयारी करती थी।
आरा से दिल्ली जा रही थी मृतक जिया कुमारी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिया कुमारी उर्फ आयुषी कुमारी मंगलवार की देर शाम आरा स्टेशन से ट्रेन पकड़कर दिल्ली जा रही थी। उसके पिता अनिल कुमार उसे आरा स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर छोड़ने आ रहे थे। जैसे ही पिता-पुत्री आरा स्टेशन के फुट ओवरब्रिज से होकर प्लेटफार्म पर जा रहे थे। तभी उसका सिरफिरा आशिक अमन कुमार प्लेटफार्म नंबर 2-3 के बीच फुट ओवरब्रिज पर पहुंच गया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर जिया कुमारी उर्फ आयुषी कुमारी और उसके पिता अनिल कुमार को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद उसने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
यह भी देखें :
घटना की सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ पहुंचे
घटना की सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ वन परिचय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवती समेत तीन की गोली लगने से मौत हुई है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक लड़की अपने पिता के संग प्लेटफार्म नंबर तीन-चार से आ रही थी। तभी युवक द्वारा पहले लड़की को गोली मारी गई। उसके बाद पिता की गोली मार कर हत्या कर दी गई। तत्पश्चात युवक ने खुद को गोली मार ली। तीनों की पहचान हो गई है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। मृतक के परिजन आ गए हैं। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
रेलवे स्टेशन पर RPF के सीनियर कमांडेड और भोजपुर SP घटनास्थल पर पहुंचे
बताया जाता है कि मृतक अनिल कुमार के परिवार में पत्नी एवं एक बेटी साक्षी एवं एक बेटा आरुष है। घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि चार मई वर्ष 2018 को आरा रेलवे परिसर में हथियारबंद अपराधियों द्वारा आरा रेलवे स्टेशन परिसर में चाय पीने गए दो दोस्तों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मृतकों में टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ला निवासी हफिज मियां के पुत्र हाकिम मियां एवं उसी थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ला निवासी दिनेश प्रसाद का पुत्र पंकज बिंद उर्फ बोतल बिंद शामिल थे। आरपीएफ के दानापुर सीनियर कमांडेड प्रकाश कुमार पांडे आरा रेलवे स्टेशन पहुंचे। आरा जीआरपीएफ थानान्तर्गत आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन के फुट ओवर ब्रिज पर हत्या हुई। इसकी जानकारी भोजपुर पुलिस अधीक्षक श्री राज ने दी।

यह भी पढ़े : सुरभि राज हत्याकांड : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 लोग गिरफ्तार
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट