पटना : बजट सत्र को लेकर बिहार विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरु हुई। सदन में विपक्ष की ओर से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को बर्खास्त करने की मांग उठती रही। सदन के बाहर और अंदर विपक्षी पार्टियों का जोरदार हंगामा देखने को मिला। कुछ देर बार विपक्षी पार्टी सदन को वॉकआउट करके बाहर निकल गए। अभी थोड़ी देर पहले बिहार विधानसभा और विधान परिषद मंगलवार यानी कि 27 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट