दिल्ली : बिहार में सियासी हलचल जारी है। आज बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है। राजधानी पटना से लेकर दिल्ली तक पल-पल सियासी समीकरण बदल रहे हैं। इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभारियों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारियों का ऐलान किया।
आपको बता दें कि बीजेपी ने बिहार के लिए विनोद तावड़े और सांसद दीपक प्रकाश को प्रभारी बनाया है। वहीं उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी ने बैजयंत पांड्डा को प्रभारी बनाया है। जबकि पश्चिम बंगाल के लिए एमएलसी मंगल पांडे, अमित मालवीय और आशा लकड़ा को प्रभारी बनाया गया है। वहीं झारखंड के लिए सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी को प्रभारी बनाया गया है।
दुष्यंत गौतम उत्तराखंड के प्रभारी नियुक्त किए गए। राधा मोहन दास अग्रवाल कर्नाटक के चुनाव प्रभारी बने। श्रीकांत शर्मा हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी बने। डॉ. महेंद्र सिंह मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी बनाए गए। यूपी के नेताओं को अलग-अलग राज्यों में जिम्मेदारी दी गई है। सुरेंद्र नागर हरियाणा के सह चुनाव प्रभारी बनाए गए।