Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। 7 सीटों पर कांग्रेस की लिस्ट जारी हो गई है।
Breaking : पाकुड़ से निशात आलम बने प्रत्याशी
विश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी को टिकट दिया गया है वहीं पाकुड़ से निशात आलम को टिकट मिला है।
छत्तरपुर सीट से राधा किशन किशोर को प्रत्याशी बनाया गया है। कांके से सुशील कुमार बैठा, डाल्टनगंज से केएन त्रिपाठी, पांकी से लाल सूरज और बरही से अरुण साहू को प्रत्याशी बनाया गया है।
Highlights