Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

Breaking : पटना के गांधी मैदान का गेट नंबर 10 अचानक से गिरा, 2 लोग जख्मी

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। खबर राजधानी पटना से है जहां ऐतिहासिक गांधी मैदान के गेट नंबर-10 के पास एक बड़ा हादसा टल गया। नगर निगम की गाड़ी के चालक की लापरवाही से गेट नंबर-10 का एक हिस्सा अचानक से टूट कर गिर पड़ा। इसमें गार्ड समय दो लोग जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद गार्ड ने बताया कि नगर निगम की गाड़ी से गेट में टक्कर लगी और उसके बाद अचानक से एक ही साथ टूट कर गिर पड़ा। घायल लोगों को आनन-फानन में पीएमसीएच भेजा गया है।

https://22scope.com/after-the-order-of-patna-high-court-caste-counting-started-again-from-today-dm-conducted-the-survey/

चंदन तिवारी की रिपोर्ट