Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त हो चुकी है। कैबिनेट की बैठक में कुल 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
- राज्य सरकार के कर्मियों की महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। राज्य सरकार कर्मियों को दिनांक 1.1. 2016 से महंगाई भत्ता 50 % मिल रहा था जिसके बाद अब इसके जगह 53 % किया गया है।
- पेंशन धारियों के महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है।
- Ag की रिपोर्ट को विधानसभा में रखने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
Breaking : पीएम उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत मेरु के लिए राशि को मिली मंजूरी
- राज्यपाल के अभिभाषण को घटनोतर मंजूरी।
- षष्ठम विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्यपाल के द्वारा दिए गए अभिभाषण पर मंत्री परिषद की घटनोतर स्वीकृति।
- पीएम उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत मेरु के लिए राशि की मंजूरी दी गई है।
- स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभागउच्च न्यायालय में दर्ज प्रतिवाद डॉ तुलसी महतो बनाम स्टेट आफ झारखंड एंड आदर्श में पारित आदेश के अनुपालन में डॉ तुलसी महतो तत्कालीन प्राध्यापक FMT विभाग रिम्स रांची को प्रोन्नति प्रदान करने के संबंध में है। 5.11.03 की जगह 1997 से उन्हें प्रोन्नति मिलेगा।
- छठी विधानसभा के पहले सत्र के सत्रावसान को मंजूरी दी गई है।
रांची से करिश्मा सिन्हा की रिपोर्ट—
Highlights