Highlights
Ranchi : झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेशवासियों के लिए बिजली दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई दरों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अब 40 पैसे प्रति यूनिट अधिक चुकाने होंगे, जबकि शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : कहीं लग ना जाए जोर का झटका! 1 मई से बढ़ सकती है बिजली बिल…
Breaking : आमलोगों की जेब पर पड़ेगा खासा असर
यह निर्णय बिजली उत्पादन और वितरण लागत में वृद्धि को देखते हुए लिया गया है। आयोग का कहना है कि यह वृद्धि आवश्यक थी ताकि राज्य की विद्युत व्यवस्था को आर्थिक रूप से टिकाऊ बनाया जा सके।
ये भी पढ़ें- Palamu : बंद घर से आ रही गंध खोला को मच गई सनसनी, सड़ी गली हालत में महिला का शव बरामद…
हालांकि इस फैसले से आम उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ना तय है, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां पहले ही बिजली की पहुंच और स्थिरता को लेकर चुनौतियां बनी हुई हैं। बिजली दरों में यह संशोधन आगामी बिलिंग चक्र से लागू होगा।
सौरव सिंह की रिपोर्ट–