Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

दुमका एयरपोर्ट पर शॉर्ट सर्किट से हादसा, सोलर प्लांट में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

Dumka: दुमका एयरपोर्ट पर गुरुवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वहां लगे सोलर प्लांट में अचानक आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 9 बजे हुई। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना में लगभग दो से तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पायाः हवाई अड्डा परिसर में रोशनी के लिए यह सोलर प्लांट लगाया गया था। चश्मदीदों के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे प्लांट के मुख्य केबिन से अचानक धुआं और चिंगारी उठने लगी। कुछ ही मिनटों...

होटल मौर्या पहुँचने लगे महागठबंधन के दिग्गज, थोड़ी देर बैठक शुरू

होटल मौर्या पहुँचने लगे महागठबंधन के दिग्गज, थोड़ी देर बैठक शुरू पटना :  महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर जारी उठापटक पर आज विराम लग सकता है। आज गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जा सकता है। इसी को लेकर होटल मौर्या पहुँचने लगे महागठबंधन के दिग्गज नेता और थोड़ी देर में बैठक शुरू होगी।विडियों देखे :ये भी पढ़े : बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की बैठक आज, होगा बड़ा ऐलान 

बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की बैठक आज, होगा बड़ा ऐलान

बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की बैठक आज, होगा बड़ा ऐलान पटना :   महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर जारी उठापटक पर आज विराम लग सकता है। आज गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जा सकता है। महागठबंधन में संभवत: सीएम के रूप में तेजस्वी को पेश करने को लेकर कांग्रेस के स्टैड को लेकर भी यह विकट स्थिति बनी है। गौरतलब हो कि राहुल गाँधी भी कई बार इस मुद्दे पर गोलमोल जबाब दे चुके है। इसको लेकर राजद ने अपने तेवर कड़े किये हैं।अशोक गहलोत सहमति बनाने...

Breaking : कोलकाता निर्भया कांड पर तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर राय ने फोड़ा बम, बोले – कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करे सीबीआई

डिजीटल डेस्क : Breakingकोलकाता निर्भया कांड पर तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर राय ने फोड़ा बम, बोले – कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करे सीबीआई। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रा के साथ हुई घटना पर पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के भीतर खटपट की सूचना सामने आने के साथ ही सियासी तौर पर नया बम फूटा है।

यह बम फोड़ा है तृणमूल कांग्रेस के ही सांसद सुखेंदु शेखर राय ने। राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर राय ने मांग की है कि सीबीआई मामले की निष्पक्षता से जांच करे और इस क्रम में यह जरूरी है कि वह कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को भी हिरासत में ले और पूरे मामले में उनसे पूछताछ करे तो काफी कुछ सामने आ सकेगा।

सुखेंदु के बयान से खलबली, सांसद का सवाल- छात्रा के सुसाइड की कहानी क्यों रची गई

राज्यसभा सदस्य और तृणमूल नेता सुखेंदु शेखर रॉय के इस बयान से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में खलबली की स्थिति बनी है। सांसद सुखेंदु शेखर ने ममता बनर्जी सरकार पर कई सवाल दागे हैं। उन्होंने दो दिन पहले भी आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष को हटाने में देरी पर सवाल उठाए थे।

अब उन्होंने पुलिस कमिश्नर और पूर्व प्रिंसिपल को आड़े हाथ लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सवाल उठाते हुए सुखेंदु ने कहा कि सीबीआई को कोलकाता हत्याकांड में निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर और मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल को पहले को हिरासत में लेना चाहिए और फिर पूछताछ होनी चाहिए कि आखिर सुसाइड की कहानी किसने और क्यों रची।

आरजी कर की घटना के बाद से ममता सरकार पर हमलावर हैं सुखेंदु शेखर

आरजी कर अस्पताल में गत 8 अगस्त को हुई मेडिकल छात्रा के रेप और मर्डर की घटना पर राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर राय लगातार ममता सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं।

उन्होंने बीते 14 अगस्त को डॉक्टरों के प्रदर्शन का भी समर्थन किया था और कहा था कि बंगाल के लाखों परिवारों की तरह मेरी भी बेटी है और मैं इनका साथ देने वाला हूं। उन्होंने ये भी कहा था कि घटना ने इस बात को भी गलत ठहरा दिया है कि कोलकाता महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित है।

बीते 14 अगस्त को उन्होंने कोलकाता के जोधपुर पार्क स्थित नेताजी की प्रतिमा के समक्ष सायं 5 बजे से रात 8 बजे तक धरना भी दिया था।

तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी

सही फैसले न लिए जाने से नाराज अभिषेक ने घटनाक्रम से बनाई दूरी

आरजी कर अस्पताल के मामले में जिस तरह आम युवा और महिलाएं उद्वेलित हैं, उस पर तत्काल समुचित कड़ी कार्रवाई न होने के बाद से अभिषेक बनर्जी ने खुद को पूरे मामले से अलग-थलग कर लिया और चुप्पी साध ली।

घटना के एक हफ्ता बीत जाने के बाद घटना का निराकरण न होने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के भीतर सभी की निगाहें अभिषेक बनर्जी पर टिकी है लेकिन वह खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे।

अपने करीबियों से अभिषेक ने कहा भी है कि आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के बाद असल मामले पर फोकस करने के बजाय स्वास्थ्य विभाग वाले अपनी अंदरूनी राजनीति को साधने में जुटे और उसी क्रम में उन लोगों का पुलिस-प्रशासन से सही तालमेल या समन्वय न होने के चलते ही पूरे मामले में लगातार सरकारी तौर पर एक के बाद एक गलतियां हुईं और उससे लोगों में फूटा गुस्सा तेजी से फैला।

उसके अलावे बीते बुधवार की रात घटना के विरोध में सड़कों पर उतरीं महिलाओं की आड़ लेकर उत्पातियों के तांडव में पुलिस की विफलता पर सांसद अभिषेक बनर्जी खासे नाराज हैं।

अभिषेक का मानना है – पूरे मामले में रही सियासी और प्रशासनिक असफलता, रद्दोबदल जरूरी

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी खासे नाराज हैं। उनका मानना है कि पूरे हालात और घटनाक्रम से निपटने में सरकार और संगठन की ओर लगातार चूक हुई है और यह सीधे तौर पर सियासी और प्रशासनिक असफलता है।

इससे उबरने और मौजूदा चुनौतियों से पार पाने को जरूरी है कि संगठन और प्रशासन में आमूलचूल बदलाव किया जाए। अस्पताल में मचे तांडव को लेकर अपनी विफलता स्वीकार कर चुकी पुलिस के लोगों के पक्ष में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ढाल बनकर खड़े होने को भी अभिषेक सही नहीं मानते।

घटना को लेकर आमलोगों में फैलती सरकार के खिलाफ नाराजगी को भी लेकर अभिषेक गंभीर है और इसके लिए भी वह सीधे तौर पर सरकार के स्तर पर लगातार की जा रही गलतियों को जिम्मेदार मान रहे हैं।

Hazaribagh : कोलकाता निर्भया कांड विरोध में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी...
Hazaribagh : कोलकाता निर्भया कांड विरोध में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी…

तृणमूल में खटपट मेयर फिरहाद हाकिम ने बताया गलत, बोले – ममता ही हमारी नेता

बताया जा रहा है कि पूरे मामले पर राष्ट्रीय महासचिव के इन विचारों से वरिष्ठ नेता सुब्रत बख्शी, कुणाल घोष आदि ने भी  सहमति जताई है लेकिन ममता के विश्वस्त के तौर पर हमेशा मीडिया के सामने संगठन और सरकार का पक्ष रखने वाले कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने इस बाबत कहा कि हमारे राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी काफी सक्रिय रहते हैं।

उनकी आंख में बीते कुछ समय से दिक्कत है। गत 21 जुलाई को अभिषेक को आंख में गंभीर समस्या के चलते ही आराम करने की चिकित्सकीय सलाह दी गई है। मेयर हाकिम ने दृढ़ता से कहा कि तृणमूल में कहीं कोई मतभेद या मनमुटाव नहीं है और संगठन व सरकार में हम सबकी एक ही नेता हैं ममता बनर्जी, बात वहीं खत्म।

Related Posts

महागठबंधन की बैठक के बीच सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं की...

महागठबंधन की बैठक के बीच सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं की भूख हड़ताल और विरोध प्रदर्शन शुरू पटना : महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर...

बिहार दौरे पर जे पी नड्डा, वैशाली और औरंगाबाद में करेंगे...

बिहार दौरे पर जे पी नड्डा, वैशाली और औरंगाबाद में करेंगे एनडीए की चुनावी सभा, अमित साह भी पहुँचेंगे आज पटना : बिहार चुनाव में...

JEE Main Exam 2026 की तिथियां घोषित: जनवरी और अप्रैल में...

Desk: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel