Breaking News: रांची-लोहरदगा-टोरी रेल लाइन पर कोयल नदी स्थित रेलवे ब्रिज संख्या 115 के पिलर संख्या 4 और 5 में दरार आने के बाद ट्रेनों का परिचालन फिलहाल रद्द कर दिया गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्र मंगलवार को तकनीकी टीम के साथ स्पेशल कोच से पुल स्थल तक पहुंचे और विस्तृत निरीक्षण किया.
Breaking News: निरीक्षण के दौरान ये लिया गया निर्णय
निरीक्षण के दौरान निर्णय लिया गया कि सबसे पहले पिलर संख्या 5 की मरम्मत की जाएगी, इसके बाद पिलर 6 और 7 को दुरुस्त किया जाएगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार 15 फरवरी तक सॉइल टेस्टिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. प्रयास है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक ट्रेन परिचालन बहाल कर दिया जाए, जबकि सभी मरम्मत कार्य मई 2026 तक पूरे होंगे. साथ ही इस रेलखंड पर कोयल नदी में नए रेलवे पुल के निर्माण की योजना पर भी काम शुरू किया जाएगा.
Breaking News: रेलवे ने की वैकल्पिक व्यवस्था की घोषणा
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था की घोषणा की है. मेमू पैसेंजर ट्रेन लोहरदगा के बजाय 7 किमी दूर इरगांव हॉल्ट तक चलाई जाएगी. लोहरदगा से इरगांव तक यात्रियों के लिए बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा लोहरदगा-टोरी के बीच कनेक्टिंग ट्रेन भी शुरू की जाएगी. हालांकि रांची–लोहरदगा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन फिलहाल नहीं होगा.
Highlights

