पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 12 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर राजधानी पटना में मेगा रोड किया। देश के पहले पीएम बने जो पहली बार पटना में रोड किया। उनके रोड शो के दौरान सीएम नीतीश कुमार, पटना साहिब से एनडीए के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। साथ ही पीएम मोदी कल राजभवन में ही रात्रि विश्राम किया था। आज वह पटना सिटी स्थित पटना साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकेंगे। इसके बाद वह आज बिहार में तीन चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्र्धानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के तीन लोकसभा क्षेत्र में सभा करेंगे। हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वह सारण से ही बनारस के लिए रवाना होंगे। आज शाम में पीएम मोदी बनारस में रोड शो करने वाले हैं। कल यानी 14 मई को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में नामांकन करेंगे। इसके बाद वह वहां से झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़े : Big Breaking : PM मोदी के रोड शो में शिरकत करेंगे CM नीतीश
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
















