समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी थोड़ी देर पहले समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी को सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय रामनाथ ठाकुर और सांसद संजय कुमार झा सहित एनडीए के कई नेता मौजूद हैं। उन्होंने पीएम का भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी समस्तीपुर के कपूरी ग्राम में कर्पूरी ठाकुर के परिवार स मुलाकात की। पीएम आज पहली बाहर चुनावी मैदान में उतरे हैं।

PM मोदी ने सबसे पहले कर्पूरी ग्राम में समाजवादी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के घर पहुंचे और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की
पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले कर्पूरी ग्राम में समाजवादी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के घर पहुंचे और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी कार्यक्रम के साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने बिहार दौरे और चुनावी रैलियों की औपचारिक शुरुआत कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर और बेगूसराय में दो बड़ी चुनावी सभाएं करेंगे। इसके बाद उनका अगला चरण 30 अक्टूबर को तय है, जब वह मुजफ्फरपुर और छपरा में रैलियां संबोधित करेंगे।

यह भी देखें :
यह भी पढ़े : बिहार चुनाव : मोदी समस्तीपुर-बेगूसराय, शाह सिवान-बक्सर और नड्डा वैशाली में करेंगे प्रबुद्ध जन बैठक
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights
















