Highlights
Ranchi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एयरफोर्स के विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पहुंचने पर महामहिम के स्वागत के लिए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार भी एयरपोर्ट पहुंचे हैं। इसके साथ ही कई मंत्री भी स्वागत के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद महामहिम सीधे राजभवन पहुंचेगी और वहां रात्रि विश्राम पर रहेगी।
ये भी पढ़ें- Bokaro Crime : अंतर प्रांतीय अपराधिक गिरोह भंडाफोड़, डिक्की तोड़कर पैसे उड़ाने वाले 4 धराए…
Breaking : बीआईटी मेसरा के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा
बता दें कि महामहिम कल राजधानी के बीआईटी मेसरा में होने वाले प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। महामहिम के आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा के चाक चौबंद हैं। जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई है वहीं कई जगहों पर रुट डायवर्ट भी किया है। कल कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद राष्ट्रपति शाम को विशेष विमान से वापस दिल्ली लौट जाएंगी।
रांची से नीरज आर्या की रिपोर्ट–