Breaking : पटना में ‘गलती से मिस्टेक’, अपने ही सिपाही से पिटे एसडीओ साहब, वीडियो वायरल

डिजीटल डेस्क : Breakingपटना में ‘गलती से मिस्टेक’, अपने ही सिपाही से पिटे एसडीओ साहब, वीडियो वायरल। एससी-एसटी आरक्षण को लेकर भारत बंद के बीच बिहार की राजधानी पटना में हुए हंगामे के दौरान पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया।

उसी क्रम में प्रदर्शनकारियों को खदेड़ते पुलिसवालों के दल में एक एसडीओ भी साथ चल रहे थे। तभी प्रदर्शनकारियों पर लाठी भांजता एक पुलिसकर्मी एक ठेले के किनारे से प्रदर्शनकारियों पर लाठी बरसाने के क्रम में आगे बड़ा तो सादे वर्दी में बिना हेलमेट चल रहे एसडीओ पर लाठी चला दी।

तब तक किसी ने बताया कि यह तो साहब हैं तो लाठी भांजने वाले पुलिसकर्मी ने तत्काल उनसे माफी मांगते हुए कहा कि सॉरी साब, गलती से मिस्टेक हो गया।

मीडिया के कैमरे में कैद हुई घटना, दूसरे सिपाहियों ने संभाला मामला

दरअसल, भारत बंद को लेकर बिहार की राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में बंद समर्थक सुबह से ही सड़क पर उतर आये थे। इस दौरान उन्होंने राजधानी के बाइपास इलाके के साथ ही अशोक राजपथ, कारगिल चौक जैसे इलाकों में प्रदर्शन किया। साथ ही नारेबाजी भी की।

तभी प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा तो उक्त वाकया हुआ। यहां पटना सदर के एसडीओ श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर पर उनके ही साथ पीछे से आ रहे सिपाही ने लाठी भांज दी। यह नजारा कवरेज कर रहे पत्रकारों के कैमरे में कैद हो गया।

हालांकि सिपाही की इस गलती को दूसरे सिपाहियों ने देख लिया और उसे और लाठी मारने से रोक दिया। बता दें कि बुधवार को भारत बंद के पटना के डाक बंगला चौराहे पर बंद समर्थकों का हुजूम पहुंचा हुआ था। वहां पर कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए आला प्रशासनिक अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

इस दौरान बंद समर्थकों को अराजक स्थिति पैदा नहीं करने की बार बार चेतावनी भी दी जा रही थी लेकिन बंद समर्थकों की तरफ से प्रशासनिक चेतावनी को अनुसना किया जा रहा था। उसी दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।

डीजे ठेले के पास ऐसे खड़े थे एसडीओ, तभी सिपाही ने भांज दी लाठी।
डीजे ठेले के पास ऐसे खड़े थे एसडीओ, तभी सिपाही ने भांज दी लाठी।

डीजे ठेला के पास सादी वर्दी में थे एसडीओ तो पड़ी लाठी

पुलिस द्वारा जब लाठीचार्ज किया गया तब बंद समर्थक डाक बंगला चौराहे से एसपी वर्मा रोड की ओर भागने लगे और तभी वहां सादे ड्रेस में पटना सदर के एसडीओ एक डीजे ठेला के पास खड़े थे।  उस डीजे ठेला को बंद समर्थक ही लेकर आये थे और नारेबाजी कर रहे थे।

सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर भी उसी ठेले के पास खडे थे और तभी पीछे से आये एक सिपाही ने एसडीओ को लाठी मार दी। जब तक एसडीओ कुछ समझते तब तक सिपाही एसडीओ को लाठी जमा चुका था और उस सिपाही के दूसरे साथी तुरंत किनारे लेकर गये और समझाने लगे कि यह अपने साहब हैं।