पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे अयान ने खुदकुशी की है। एमएलसी आवास पर खुदकुशी की। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। खुदकुशी की घटना से हड़कंप मचा। सुसाइड का कारण अब तक सामने नहीं आया है। इस घटना के बाद से पूरा परिवार मर्माहत है। इस खबर से कांग्रेस गलियारे में शोक की लहर है।
शकील अहमद खान के बेटे ने की खुदकुशी : पटना स्थित सरकारी आवास में मिला है शव
बताया जा रहा है कि पटना स्थित शकील अहमद खान के सरकारी आवास से बेटे अयान का शव मिला है। रात में बेटा सो गया था। आज यानी सोमवार की सुबह जब लोगों ने देखा तो कमरे में उसका शव लटका हुआ था। शकील अहमद खान का ये इकलौता पुत्र था। बेटे के अलावा एक बेटा है।
जांच के लिए मौके पर बुलाई गई FSL टीम
आपको बता दें कि सचिवालय थाना क्षेत्र में शकील अहमद खान का सरकारी आवास है। घटना के सामने आने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पूरी घटना सचिवालय थाना क्षेत्र की है।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : बिहार के 12 जिलों में घना कुहासा को लेकर येलो अलर्ट जारी
शकील अहमद के घर पहुंचे शाहनवाज हुसैन
कांग्रेस विधायक दल नेता शकील अहमद खान के बेटे ने आत्महत्या कर लिया है। गर्दनीबाग के मंत्री आवास में स्थित फ्लैट में सुसाइड किया है। शकील अहमद के आवास पर पहुंचे बीजेपी के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन पहुंचे हैं। उनके आवास पर लोगों आना जाना शुरू है। शकील अहमद पटना में मौजूद नहीं है। शाहनवाज हुसैन ने बताया कि बहुत ही अच्छा लड़का था, अभी पढ़ाई कर रहा था, काफी दुखद है। शाहनवाज ने कहा कि अयान पढ़ाई में बहुत तेज था।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट