रांची. सेंट जेवियर कॉलेज की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार, छात्रा के हॉस्टल में फंदे से झूलता शव मिला है। घटना लालपुर थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल की है। वह छत्तीसगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि, पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।