पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा अब उच्च सदन यानी कि राज्यसभा जाएंगे। बिहार के डिप्टी सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने हरी झंडी दे दी है।
सम्राट ने मीडिया से बातचीत करते हुए क्लियर किया की उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा जाएंगे। सम्राट ने कहा कि एनडीए गठबंधन में शामिल सभी दल के सहोयगी से बात करके यह फैसला लिया गया। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता माधव आनंद ने भी इसकी जानकारी दी। माधव आनंद ने न्यूज 22स्कोप के बातचीत में कहा कि उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा जाएंगे। बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा काराकाट सीट से चुनाव हार गए थे।
कुशवाहा ने एक्स पर ट्वीट कर एनडीए के सभी घटक दलों की दी बधाई
राज्यसभा के लिए नाम आगे करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए के सभी घटक दलों को सोशल मीडिया के एक्स पर ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्यसभा की सदस्यता के लिए एनडीए की ओर से मेरी उम्मीदवारी की घोषणा के लिए बिहार की आम जनता एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा सहित एनडीए के सभी घटक दलों के कर्मठ कार्यकर्ताओं, जिन्होंने विपरित परिस्थिति में भी मेरे प्रति अपना स्नेह बनाए रखा, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अमित शाह, जेपी नड्डा, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और सम्राट चौधरी सहित एनडीए के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं का ह्रदय से आभार। अभी थोड़ी देर पहले उपेंद्र कुशवाहा ने न्यूज 22स्कोप से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि एनडीए के तमाम घटक दल एक बार फिर हमारे पर भरोसा किया।
यह भी पढ़े : उपेंद्र कुशवाहा जाएंगे राज्यसभा
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights