Breaking : UPSC Result Declared , टॉपर बने आदित्य, देखें पूरी लिस्ट

JDU MLC राधा चरण साह को पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत

दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज अपना फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल आदित्य श्रीवास्तव परीक्षा में ऑवरऑल टॉपर रहे। परीक्षार्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक बेवसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि आदित्य के बाद अन्मेश प्रधान दूसरे, दोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे, पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे और रुहानी पांचवें पायदान पर रहे। इस साल कुल 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है, परीक्षार्थियों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा के करीब 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। इससे पहले नौ अप्रैल 2024 तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे। इंटरव्यू राउंड की शुरुआत दो जनवरी से हुई थी।

सीएसई प्री के बाद मुख्य परीक्षा में पास हुए करीब 2846 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा-2023 के तहत आईएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1143 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसमें आईएएस (180), आईपीएस (200) और आईएफएश के 37 के पद शामिल थे।

22Scope News22Scope News 22Scope News 22Scope News

 

ये रही टॉपर्स की लिस्ट

1. आदित्य श्रीवास्तव
2. अनिमेश प्रधान
3. डोनुरु अनन्या रेड्डी
4. पीके सिद्धार्थ रामकुमार
5. रुहानी
6. सृष्टि डबास
7. अनमोल राठौड़
8. आशीष कुमार
9. नौशीन
10. ऐश्वर्यम प्रजापति
11. कुश मोटवानी
12. अनिकेत शांडिल्य
13. मेधा आनंद
14. शौर्य अरोड़ा
15. कुणाल रस्तोगी
16. अयान जैन
17. स्वाति शर्मा
18. वरदाह खान
19. शिवम कुमार
20. आकाश वर्मा

यह भी पढ़े : Modi in Purnia : मोदी की हुंकार, कहा- देश की जनता ने तय किया है 400 पार !

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

मातम में बदल गया UPSC में पास होने का जश्न

UPSC

 

Share with family and friends: