बक्सर: ट्रेन की चपेट में आने से मौत पर रेल प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार के लिए पांच हज़ार रुपये की राशि दी जाती है. बावजूद इसके कुछ ऐसे सौदागर भी हैं, जो लाश का सौदा करने से बाज नहीं आते और उनके कारनामों से मानवता शर्मसार हो जाती है.
ऐसा ही एक मामला स्थानीय पोस्टमार्टम हाउस में उस वक्त देखने को मिला, जब ट्रेन की चपेट में आकर छोटका नुआंव पंचायत निवासी शंकर कानू मौत की आगोश में चला गया. लेकिन, फजीहत तब हो गई जब शंकर कानू का पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने पर जीआरपी द्वारा भेजे गए सफाई कर्मी ने शव को बंधक बना लिया और कहा कि जब तक तीन हज़ार रुपये नहीं दिया जाता तब तक पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए नहीं सौंपेगा. काफी आरजू-मिन्नत करने के बाद भी जब सफाई कर्मी का दिल नहीं पिधला तब परिजनों ने किसी प्रकार एक हजार रुपये का इंतजाम किया, तब ही सफाई कर्मी ने शव सौंपा. इस बीच मौके पर मौजूद एक युवक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
.