बिहार में पुल और सड़कों का किया जा रहा जीर्णोद्धार, पथ निर्माण मंत्री ने कहा ‘कई नये पथों का भी…’

बिहार के 6 जिलों में 70 करोड़ से अधिक की लागत से सड़कों और नलों का होगा जीर्णोद्धार, कई नये पथों का भी किया जाएगा निर्माण: मंत्री नितिन नवीन

पटना: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा सोमवार को राज्य योजना मद से कुल 11 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही सभी कार्यों की आरंभ प्रक्रिया तेजी से करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। मंत्री ने बताया कि इन योजना में सड़कों का चौड़िकरण, नाला निर्माण, क्षतिग्रस्त पथों की मरम्मती एवं नये पथ का निर्माण शामिल है। इन कार्यों को लगभग 70 करोड़ की अधिक की लागत से किया जाएगा।

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में लगातार फैल रहा सड़कों का जाल यहां की विकास की गति को दर्शा रहा है। पथ निर्माण विभाग नागरिकों को बेहतर रोड कनेक्टिविटी और सुविधाजनक एवं सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने के लिए कटिबढ्ध तरीके से काम कर रहा है। इसी क्रम में विभाग की ओर से 6 जिलों की 11 योजनाओं को राज्य योजना मद से पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है। ये सभी सड़कें जिलों को व्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण योगदान निभायेंगी।

यह भी पढ़ें – TET में अनुतीर्ण महिला अभ्यर्थी को माना जायेगा उत्तीर्ण, TRE 3 पास शिक्षकों को…

मंत्री नितिन नवीन ने जानकारी दी कि इन योजनाओं में मोतिहारी जिले में बरियारपुर से हवाई अड्‌डा चौक तक दोनों तरफ नाला एवं पेभर स्लॉक, बलुआ फ्लाई ओवर से टाउन थाना (पेट्रोल पम्प) से गायत्री मंदिर तक का डिवाईडर कार्य, सीतामढ़ी जिले में परिहार प्रखण्ड अंतर्गत कुम्मा-बेला पथ के सौरभर, मनपौर, डिमाही, बेला मच्छपकौनी ग्राम में सड़क किनारे नाला निर्माण, मधुबनी में राजनगर- बाबुबरही खुटौना पथ में बाबुबरही बाजार भाग में मरम्मति कार्य, कैमूर जिला के रामगढ़ प्रखण्ड अंतर्गत रामगढ़ दुर्गावती पथ के देवहलिया बाजार में दोनों तरफ नाला निर्माण एवं सीतामढ़ी के रीगा ढेंग पथ में ससौला देवी स्थान से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथ आरसीसी नाला निर्माण शामिल किया गया है।

1 271 scaled 22Scope News

मंत्री ने बताया कि पटना की बात करें योजनाओं में किदवईपुरी पथ, (बचुन जी के घर से पीध एण्ड टी कॉलोनी मंदिर से राजीव प्रताप रूड़ी जी के घर होते हुए बोरिंग कैनाल रोड एवं सम्पर्क पथ तक) का चौड़ीकरण एवं निर्माण, शहीद गेट (रेलवे घुमटी) से रामरतन सिंह महाविद्यालय होते हुए शवदाहगृह पथ का निर्माण, बाजार समिति मोड से सैदपुर नहर का चौड़ीकरण कर पथ का निर्माण, शेरशाह गुड़ की मंडी से भीखना पहाड़ी पथ, गोसाई टोला मौड़ से अल्पना मार्केट भाया हाउस नं 250, डॉ एमपी नारायण क्लिनिक डॉ जेपी नारायण क्लिनिक एवं डॉ केपी सिन्हा क्लिनिक और गर्दनीबाग स्थित सरिस्ताबाद से होते हुए 70 फीट बाईपास रोड तक की सड़क का निर्माण शामिल किया गया है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  बिहार में बन रहा घोटालों का पुल, कांग्रेस नेता ने कहा ‘हमारी सरकार आएगी तो…’

पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट

Goal 6 22Scope News

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img