Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

नई दिल्ली : ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ बरार स्क्वायर श्मशान घाट में कर दिया गया है. सभी ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इससे पहले ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर की पत्नी और बेटी ने उन्हें बरार स्क्वायर में श्रद्धांजलि दी.

शहीद ब्रिगेडियर एसएस लिड्डर को आज वहां उपस्थित सभी लोगों ने विदाई दी. बरार स्क्वॉयर क्रिमेशन सेंटर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्होंने श्रद्धांजलि दी है. लिड्डर की बेटी ने उनको मुखाग्नि दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर श्मशान घाट में श्रद्धांजलि दी.

इससे पहले ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का पार्थिव शरीर शमशान घाट पहुंचा, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे. उसके बाद पूरे राज्यकीय सम्मान के साथ लिड्डर का अंतिम संस्कार किया गया.

बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार यानी 8 दिसंबर की दोपहर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हेलिकॉप्टर में उस वक्त देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत भी अपनी पत्नी मधुलिका के साथ मौजूद थे. दरअसल बुधवार को सीडीएस, जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 लोगों के साथ नीलगिरि हिल्स के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के स्टाफ कोर्स के संकाय और छात्र अधिकारियों को संबोधित करने जा रहे थे. इसी दौरान तमिलनाडु के कुन्नूर के पास सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें मौजूद 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई.

गुरुवार को बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को मिलिट्री विमान से दिल्ली लाया गया था. जब देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत का शव तिरंगे में लिपटे हुए राजधानी दिल्ली पहुंचा तो माहौल गमगीन था. हर कोई देश के सबसे बड़े सैन्य अफसर खो देने का गम मना रहा था. आतंक के खिलाफ उनके आक्रामक रवैये ने उनकी अंतिम विदाई पर लोगों के आंसू नहीं रुकने दिए.

कल पालम हवाई अड्डे पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर और 10 अन्य रक्षा कर्मियों को श्रद्धांजली देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों पहुंचे, जिन्होंने यहां दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की. सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार आज यानि शुक्रवार को दिल्ली के छावनी इलाके में होगा.

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe