Desk. आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस उत्सव के बीच बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध गतिविधियों में गुजरात की कच्छ सीमा से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है। हालांकि, शुरुआती जांच में उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला और उसके बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।
Highlights
बीएसएफ ने पाकिस्तानी को पकड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएसएफ के जवानों ने रविवार तड़के कच्छ में सीमा बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधियों दिखा। जवानों ने आसपास के इलाके की तलाशी ली, जिसमें एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया। उसकी पहचान पड़ोसी देश के सिंध प्रांत के बादिन जिले के निवासी खावर के रूप में हुई है।
बता दें कि, मछली पकड़ने की आड़ में कच्छ की समुद्री सीमा से मादक पदार्थों की तस्करी सहित अन्य गतिविधियां पहले ही सामने आ चुकी हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी ऐसी नापाक गतिविधियों को विफल करने के लिए लगातार तत्पर रहती हैं। बीएसएफ ने भी इस इलाके में सघन गश्त और निगरानी बढ़ा दी है।
दो सप्ताह पहले भी एक पकड़ाया था
बता दें कि, लगभग दो सप्ताह पहले बीएसएफ द्वारा इसी तरह कच्छ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हरामी नाला के उत्तर में एक क्षेत्र से भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते समय एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था।